Sony SAB Celebrities: प्यारी यादों से लेकर प्रिय परंपराओं तक; सोनी सब की कलाकारों ने बताया कि करवा चौथ को क्या बनाता है उनके लिए ख़ास
सोनी सब के कलाकारों ने करवा चौथ के मौके पर अपने-अपने अनुभव और यादें साझा कीं। किसी ने इसे प्यार और विश्वास का प्रतीक बताया तो किसी ने इसे साथ और अपनापन मनाने का दिन कहा।