कॉफी विद करण में सारा के बारे में पूछने पर यूं ब्लश करते दिखे कार्तिक
बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर करण जौहर का फैमस चेट शो ‘कॉफी विद करण 6 इन दिनों काफी सुर्खियो में है। इस शो में अब तक कई बॉलीवुड सितारों में शिरकत की और अपने कई राज खोलते नजर आए
Hope u guys enjoyed the Koffee❤️
Meanwhile am enjoying
the Hamper🏆😂
Thank you @karanjohar for having @kritisanon n me on the show ❤️❤️#KoffeeWithKaran pic.twitter.com/D0HtNLrhoF— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) February 10, 2019
हाल ही में करण के इस शो में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन भी पहुंचे। इस शो के कई वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। जिसमें करण कार्तिक आर्यन से कई सवाल करते दिख रहे हैं। शो में करण ने कार्तिक से सारा अली खान के बारे में भी पूछा। दरअसल, करण ने रैपिड फायर राउंड में कार्तिक से पूछा कि आर यू इंटरस्टेड इन सारा अली खान तो कुछ देर के लिए कार्तिक भी शरमा गए। उनके चेहरे की स्माइल से समझ आ रहा था कि वो ब्लश कर रहे हैं।
वहीं बीते दिनों कार्तिक के फैंन्स पेज पर उनसे किसी ने पूछ लिया कि सारा अली खान और अनन्या पांडेय में उनका फेवरेट कौन है तो उन्होंने बड़ी स्मार्टली जवाब दिया था- ”जिनका मैं फैन हूं।”
बता दें की कार्तिक आर्यन और कृति सेनन जल्द ही एक साथ फिल्म लुका छिपी में नजर आने वाले है। फिलहाल दोनों इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गाया जो की लोगों को बेहद पसंद भी आया। इस फिल्म के जरिए दोनों लिव-इन-रिलेशन का मुद्दा उठाते नजर आएंगे।दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स इसको प्रोड्यूस कर रही है। फिल्म में कार्तिक और कृति के अलावा पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म 1 मार्च 2019 को रिलीज होगी।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.