फिल्म तख़्त के लिए जहान्वी सीख रहीं है यह भाषा
धड़क की सक्सेस के बाद जहान्वी कपूर इन दिनों उर्दू सीख रही है। जाह्नवी ने इस वर्ष प्रदर्शित फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर फिल्म तख़्त बनाने जा रहे हैं। मुगलिया सल्तनत की कहानी पर बनने वाली इस फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं जबकि करीना कपूर, आलिया भट्ट और भूमि पेडणेकर के साथ जहान्वी भी अहम रोल में हैं। फिल्म में अपने रोल के लिए जहान्वी को ख़ालिस उर्दू सीखने के लिए कहा गया था और वो आजकल इसी तैयारी में जुटी हैं।
फिल्म में जाह्नवी का रोल जैनाब्दी महल उर्फ़ हीरा बाई का होगा। ये एक क्रिश्चियन लड़की का रोल है जो बाद में औरंगजेब की रखैल बन जाती है। उर्दू के टीचर के साथ जहान्वी इन दिनों भाषा की बारीकियां और उनको डायलॉग डिलवरी के समय सही तरीके से इस्तेमाल करने की कला सीख रही हैं। फिल्म में रणवीर, दारा शिकोह और विक्की कौशल, औरंगजेब का रोल कर रहे हैं। अनिल कपूर शाहजहाँ का रोल करेंगे।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.