‘मोरल पुलिस’ ने ‘दंगल गर्ल’ को किया ट्रोल
दंगल गर्ल फातिमा सना शेख एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. फातिमा इस बार अपनी एक सेल्फी के चलते ट्रोल हुईं. असल में फातिमा ने तीन दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपनी एक सेल्फी पोस्ट की थी।
शेमलेस सेल्फी से दंगल !
साइड पोज में ली गई इस सेल्फी में उन्होंने कुछ इस तरह से साड़ी पहन रखी है, जिसमें उनकी कमर और ब्लाउज के ऊपर की तरफ गर्दन का कुछ हिस्सा नजर आ रहा है. जिसके बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर हर वक्त तैनात रहनेवाली ‘मोरल पुलिस’ ने फातिमा के खिलाफ उल्टे-सीधे कमेंट्स करने शुरू कर दिए।
पहले से ही था अनुमान ?
फोटो के कैप्शन को देखकर लगता है कि फातिमा को पहले से ही इस बात का अंदाजा था. शायद इसलिए उन्होंने फोटो का कैप्शन ‘शेमलेस सेल्फी’ रखा. लोगों ने साड़ी पहनने के लिए फातिमा को तमाम तरह की नसीहतें दीं।
पहले भी हुई थी ट्रोल
आपको बता दें, कि अभी कुछ महीने पहले ही रमजान के महीने के दौरान फातिमा को सोशल मीडिया पर उन्हे समंदर किनारे बिकिनी में एक फोटोशूट के लिए काफी ट्रोल किया गया था।